देहरादून। श्री दलीप सिह कुंवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा अवैध शस्त्र रखने/तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग लक्ष्य विहार कालोनी के पास गणेशपुर चौकी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून से अभियुक्त रहीश उर्फ घरजोडा पुत्र अयुब हसन निवासी इस्लाम नगर भुड्डी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-30/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त:
रहीश उर्फ घरजोडा पुत्र अयुब हसन निवासी इस्लाम नगर भुड्डी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
नाजायज खुंखरी-01 अदद ।
पुलिस:
1-उ0नि0 श्री जयवीर सिह चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 जय सिह रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 चतुर सिह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने किया अवैध खुंखरी के साथ शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on