देहरादून (संवाददाता गणेशपुर)। शिमला रोड स्थित गणेशपुर गांव के मिनी मिलन केंद्र व पेलिओ क्षेत्र में जो की सहसपुर परियोजना के अंतर्गत आता है पोषण माह की थीम के अंतर्गत स्वस्थ बालक स्पर्धा में बच्चों को वजन लिया गया तथा संतुलित आहार एवं सही पोषण के बारे में सभी जानकारियां दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण व पौष्टिक आहार के बारे में जानकारियां दी गई महिलाओं को 0 से 9 वर्ष तक के बच्चों के वजन व लंबाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें हरे पत्तेदार सब्जी व मोटे अनाज के सेवन के बारे में जानकारियां दी गई और इससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताया क्षेत्रीय सुपरवाइजर राजवती ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को व गर्भवती महिलाओं को बहुत सी जानकारियां दी जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े सुपरवाइजर रामवती ने हरी पत्तेदार सब्जियों फलों व मोटे अनाजों के बारे में जानकारी प्रदान की इनको ना खाने से होने वाले नुकसानों के बारे में भी जानकारियां प्रदान की इस स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्यक्रम में सुपरवाइजर रामवती के साथ आंगनवाड़ी वर्कर मनीषा राणा सुनीता रावत सरला गुप्ता सतेसवरी कुकरेती बसंती अमिता शाही तारा बिष्ट सरिता देवी शामिल थी।
गणेशपुर मिलन केंद्र में दी गई पारंपरिक व्यंजनों द्वारा स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा में पोषण की जानकारी
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on