Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनदून डिफेंस ड्रीमर्स की पूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी, गौरव सैनानी एसोसिएशन...

दून डिफेंस ड्रीमर्स की पूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी, गौरव सैनानी एसोसिएशन पहुंचा SSP देहरादून के पास

देहरादून। आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के कई गौरव सैनानी संगठित होकर SSP देहरादून से मिले मामला सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून में दून डिफेंस ड्रीमर्स प्राइवेट लिमिटेड का है जहां पर मई के महीने में पूर्व सैनिक वीरपाल ने अपने पुत्र का एडमिशन लिया एकेडमी द्वारा बताई गई सुविधाएं व वहां सिस्टम बिल्कुल विपरीत निकला 1 दिन में ही बच्चे ने वहां रहने से मना कर दिया इससे पूर्व एकेडमी ने तुरंत गूगल पे के माध्यम से 60,000/रूपये ले लिए थे फिर बच्चे को वहां न रखने की बात से वीरपाल ने अपना पैसा वापस करने को कहा पहले तो वहां के प्रबंधक हरि ओम ,मेरठ निवासी ने इन बात पर दोनों बाप बेटे को धमकाया व इनका मोबाइल भी छीन लिया फिर बाद में कहा तुम जाओ पैसे भेज देंगे जिसका कि आज 4 महीने से न फोन उठा रहे न पैसा दे रहा है फिर मामला गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड में पहुंचा एसोसिएशन के कई सदस्य एकजुट होकर 18 अगस्त 2023 को भी एक बार इनके दून डिफेंस ड्रीमर्स में जा चुके हैं उस दिन भी 3 दिन में पैसे देने को कहा और लिखित में दिया है लेकिन आज 15 दिन से कोई संज्ञान नहीं ले रहा और न फोन उठा रहा है।

आज एसोसिएशन SSP देहरादून से मिला SSP साहब ने वही से फोन पर बात करके जल्दी पैसे देने को कहा हरि ओम ने सोमवार को चैक से पैसे देने का वादा किया है। मामला डालनवाला थाने को सौंपा गया।इस दून डिफेंस ड्रीमर्स का मामला उठने पर अब कई लोगों से फर्जीवाड़े व मारपीट की शिकायते आ रही है जब एक सैनिक के पुत्र के साथ ऐसा हो रहा तो आम आदमी के साथ कितना भ्रष्टाचार व दादागिरी कर रहे होंगे ये लोग समाज में बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत बड़ा धोखा कर रहे हैं कई बच्चों का पैसा इसी प्रकार हड़प रहे हैं शासन प्रशासन को इन पर जल्दी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि और कोई अपने बच्चों का इनके यहां डालकर भविष्य बर्बाद न कर सके गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड आज लगाकर आज ऐसे धोखाधड़ी मामले पर संज्ञान लेकर शासन प्रशासन तक पहुंचा रहा है सैनिकों, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों के साथ आये दिन जमीन फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं जिस एसोसिएशन लगातार कार्यवाही कर रहा है। अगर पूर्व सैनिक वीरपाल के जल्दी से जल्दी दून डिफेंस ड्रीमर्स ने पैसे नहीं दिए तो सैकड़ों गौरव सैनानियों द्वारा दून डिफेंस ड्रीमर्स में प्रदर्शन धरना किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।आज इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा,दिनेश नैथानी, सत्य प्रकाश डबराल,अमर सिंह,किशन सुयाल,सुख बहादुर, गिरीश जोशी,मनवर सिंह, चौधरी विक्रम,भरत सिंह, विक्रम कंडारी,मनोज जुयाल,उमेद सिंह, लक्ष्मण सिंह, अब्बल सिंह इत्यादि कई गौरव सैनानी मौजूद थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments