मोनिका राणा बनी लक्की विनर जीती स्कूटीदेहरादून। शिमला रोड स्थित भुड्ढी गांव के प्रतिष्ठित के.जे. ज्वेलर्स द्वारा आयोजित “सोने की खरीदारी पर कई तरह के इनाम जीतने का मौका” अभियान का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ। यह कार्यक्रम 27 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया, जहां लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं की घोषणा की गई।
इनाम वितरण में उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक और आमजन शामिल हुए। पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल बना रहा। ज्वेलरी के कूपन धारकों के बीच लकी ड्रॉ के परिणाम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
विजेताओं को दिए गए आकर्षक पुरस्कार में लकी ड्रॉ के तहत पहला पुरस्कार, मोनिका राणा को स्कूटी कूपन ड्रॉ के माध्यम से मिली, विशाल को दूसरा इनाम कूपन के माध्यम से फ्रिज मिला, तीसरा इनाम रोशनी को कूपन के माध्यम से वाशिंग मशीन मिली, चौथा इनाम शिवानी बिष्ट को कूपन के माध्यम से ओवन मिला, पांचवां इनाम शिवानी बिष्ट को ही कूपन के माध्यम से मिक्सी मिली, छठे इनाम में कूपन के माध्यम से सुमेर चंद, ऊषा उनियाल, बदुली देवी, शशि बाला व नेहा पाल को हीटर मिला तथा सातवें इनाम में कूपन के माध्यम से श्वेता सेमवाल, राजेश्वरी, सरोजनी नेगी, सुमन नेगी एवं राजेश्वरी को टोस्टर मिला। विजेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए के.जे. ज्वेलर्स की सराहना की।
के.जे. ज्वेलर्स के मालिक अबुल भाई ने अपने सभी ग्राहकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया।
यह आयोजन न केवल ग्राहकों के लिए लाभदायक साबित हुआ बल्कि के.जे. ज्वेलर्स की लोकप्रियता को भी और अधिक बढ़ा गया। अब गांववासी व क्षेत्रवासी भविष्य में ऐसे और आकर्षक ऑफर्स का इंतजार करते रहेंगे।