देहरादून। शिमला बाई पास रोड स्थित झिवरेड्डी रिवर वैली ग्लोबल स्कूल में विद्यालय के कक्षा 5 6 7 व 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा रामलीला का मंचन किया गया छात्र-छात्राएं राम सीता लक्ष्मण आदि के पात्रों के अभिनय निभाने से उत्साहित नजर आए विद्यालय की प्रधानाचार्य शांति निधि ने सभी कलाकार छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया विद्यालय के गणित के अध्यापक राकेश कुमार ने तथा सामाजिक विज्ञान के अध्यापक अंकित नेगी ने इस रामलीला के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया मंच का संचालन आठवीं कक्षा की छात्रा कुमारी एंजेल ने किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक तैयब हसन तथा अध्यक्ष सहवास मौजूद थे रामलीला के आयोजन से यह प्रयास किया गया कि रामराज्य के गुण हर विद्यार्थी में आए तथा भगवान राम और हनुमान के गुणों को आत्मसात करें यह रामलीला का मंचन विद्यालय के प्रांगण में पहली बार किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका वह समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।