देहरादून। शिमला बाई पास रोड रतनपुर देहरादून में पंचम वर्ष का 14 दिवसीय भगवान श्री रामलीला का आज भव्य राजतिलक किया गया सिद्ध पीठ मंदिर श्री मानक सिद्ध से भव्य शोभायात्रा कारबारी, गणेशपुर होते हुए रतनपुर चौक रामलीला मैदान तक आयी सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों ने भगवान श्री राम चन्द्र जी, माता सीता,बालजती लक्ष्मण,बीर बजरंग बली हनुमान सभी का भव्य फूलमालाओं से स्वागत किया व हवन किया गया तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया शिमला बाई पास रोड रतनपुर की रामलीला पूरे क्षेत्र में कला व भव्य रामलीला के रूप में जानी जाती हैं। रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश खंडूड़ी जी ने बताया कि रामलीला मंचन से हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान भी मिलेगा और एक धार्मिक दिशा में भी बच्चे अग्रसर होंगे।
ये भ पढ़ें: दुरस्त क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु हुआ ई-चैपाल का शुभारंम
इस पावन कार्य को सफल बनाने में श्री अरूण देवरानी, गिरीश जोशी, परमानंद, विक्रम रावत,मोहन रावत, नरेंद्र राणा, विक्रम पंवार, सुरेन्द्र कपरवान,विजय बुटोला, राजेन्द्र नेगी, दलवीर रावत, राकेश नैनवाल, महावीर राणा,हरेंद्र नेगी, विजय बुटोला, प्रकाश जोशी, राकेश नेगी ,सुनील, धर्मेन्द्र, रविन्द्र विजय, सूरज कुलदीप इत्यादि लोगों ने भरपूर सहयोग किया। रतनपुर युवा सांस्कृतिक समिति आप सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों का तह दिल से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती हैं।
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने लगाई विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बर्खास्तगी पर रोक