Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूननिर्माण कार्य में अनियमिताओं की शिकायत पर विधायक पुंडीर ने  की लोनिवि...

निर्माण कार्य में अनियमिताओं की शिकायत पर विधायक पुंडीर ने  की लोनिवि अधिकारियों संग बैठक

देहरादून। नगर पंचायत सेलाकुई के अंतर्गत वर्तमान में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। निर्माण कार्य में घटिया तकनीक का उपयोग व अनियमितता पाए जाने की शिकायत मिलते ही सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में बैठक की।

ये भी पढ़ें: नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र सिंह बिष्ट का महानगर कार्यालय आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

बैठक के दौरान विधायक ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए नाली निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप, उचित गुणवत्ता व सही प्रकार से संपन्न किए जाने के सख्त निर्देश दिए। विधायक ने कहा की निर्माण कार्यों में विभागीय स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद आमिर, कनिष्ठ अभियंता मदन मोहन जोशी , सेलाकुई अधिशासी अधिकारी भजन लाल आर्य समेत जनप्रतिनिधि के रूप में विजय बर्थवाल और भगत सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी की कैबिनेट बैठक में इन 25 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments