देहरादून। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 11 और 12 अक्टूबर को भी राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 13 और 14 अगस्त को पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। 11 अगस्त को राज्यभर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट है। 12 अक्टूबर को पर्वतीय जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, आज नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। देहरादून, पौड़ी जिले में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट है।