Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसीडीओ कमठान ने किया हिलांस बेकरी का उद्घाटन उद्घाटन

सीडीओ कमठान ने किया हिलांस बेकरी का उद्घाटन उद्घाटन

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने आज विकास भवन देहरादून स्थित हिलांस बेकरी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने विभिन्न उत्पादों और बेकरी का निरीक्षण करते हुए बेकरी द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीद कर समूह को शुभकामनाएं देते हुए हिलांस बेकरी को अच्छे से चलाने के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्य समूह को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए ताकि समूहों को आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगारपरक एवं रोजगार देने वाला बनाया जा सके। इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर. सी तिवारी, खंड विकास अधिकारी विकासनगर श्रीमती अतिया परवेज सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिको सहित अन्य अधिकारी समूह महिला सदस्य व अरदास समाज कल्याण के संस्थापक राजवीर सिंह, श्रीमती कमलप्रीत कौर मौजूद थे। हिलांस बेकरी का संचालन कर रहे कोशिश समूह की अध्यक्ष श्रीमती कौशल देवी ने बताया की हिलांस बेकरी में उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध होगे। इस मौके पर अरदास समाज कल्याण के संस्थापक राजवीर सिंह ने भी हिलांस बेकरी की सफलता के लिए हर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] है, उनके प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं। सीडीओ कमठान ने किया हिलांस बेकरी का उद… वहीं, मुख्य सचिव ने कहा कि जिन […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments