देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अगले दो दिन भारी बताए है। आईएमडी (IMD) ने उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भारी बारिश, ओलावृष्टि एवं बर्फबारी का ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के डीएम एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून में कहीं कहीं भारी वर्षा, बर्फबारी होने की संभावना हैं।
वहीं दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर एवं हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने एवं बौछारें पड़ने की संभावना है। बताया कि कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। वहीं बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में रास्ते भी बंद हो सकते हैं।
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सभी जिलों के डीएम ने से सभी अधिकारी बारिश और बर्फबारी के प्रति अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में तैनात सभी अधीनस्थ कार्मिकों को भी अलर्ट रखें। डीएम ने लोनिवि अधिकारियों से भूस्खलन से संवेदनशील सड़कों पर उक्त अवधि में जेसीबी एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती चौबीस घंटे करने को कहा है।