Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेसियों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेसियों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

देहरादून। हरिद्वार के राजनीतिक गलियारों में कई दिनों से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली । इस मौके पर सीएम धामी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए दिव्य-भव्य हरिद्वार के साथ श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।
बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, आप सबके पार्टी में शामिल होने से पार्टी का संगठन अधिक मजबूत होगा और सरकार के कामों को जनता के मध्य पहुंचाने में मदद मिलेगी । इससे पूर्व उन्होंने विधानसभा में पारित सख्त धर्मान्तरण कानून व महिला आरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि हम सबका प्रयास होना चाहिए विकसित, समृद्ध और सुरक्षित उत्तराखंड। इस अवसर पर मौजूद पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले लोग अपने अपने क्षेत्रों के योद्धा है और इनके आने से संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, आज से आप सभी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और राजनैतिक परिवार के सदस्य बन गए है जहां प्रत्येक व्यक्ति की बात को महत्व दिया जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल लोगों को शुभकामना देते हुए विश्वास दिलाया कि आपके भावनाओं व विचारों का पूरा सम्मान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है । देश में प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी अभिभावक के रूप जनकल्याण के कामों को अंतोदय समाज तक पहुंचाने में लगे हैं । उन्होंने कहा पार्टी का नेतृत्व गंगोत्री की भांति पवित्र है तभी लगातार विभिन्न विचारधारा से आने वाले लोगों का आने का अंतहीन सिलसिला जारी है । उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य मदन कौशिक व विधायक आदेश चौहान ने भी सभी शामिल होने लोगों को बधाई दी है
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस से शामिल होने वाले प्रमुख नामों में धर्मपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व संगठन सचिव कॉंग्रेस, अनुज सिंह पार्षद, राजन मेहता, शुभम भारद्वाज, कुंवर बाली, सरदार भूपेंद्र सती, नरेंद्र अग्रवाल, श्रीमती राजकुमारी, चौधरी युद्धराम, प्रदीप कुमार, महेन्द्र सिंह खटाना, इंद्रेश मोती, पवन प्रधान, कुलदीप सरदार गुरजिंदर सिंह, राजेश चौहान, अमित गुप्ता प्रमुख थे ।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुशीला बलूनी, हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरन कुमार, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी, माणिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, सत्यवीर चौहान समेत अनेक वरिष्ट पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments