देहरादून। राजभवन के बाहर हुए धरना प्रदर्शन की सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही ना करने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी कैंट, थाना प्रभारी ऋषिकेश व 1 उपनिरीक्षक पर गाज गिरी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजभवन के बाहर डीजीपी अशोक कुमार को पद से हटाने के भी नारे लगाए गए थे। इंस्पेक्टर विनय कुमार को थाना प्रभारी कैंट के पद पर सम्बद्ध किया गया है।