ऋषिकेश । बिजली बिल का भुगतान न करने पर ऊर्जा निगम की विजिलेंस की टीम घर की बिजली काटने पहुंची तो नोकझोंक के दौरान गृह स्वामी की मौत हो गई। इस घटना से स्थानीय लोग भड़क गए। लोगों ने कोतवाली पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। प्रकरण उत्तराखंड में ऋषिकेश की जाटव बस्ती का है। पुलिस के मुताबिक, नई जाटव बस्ती ऋषिकेश निवासी सोनू (40 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह के घर की बिजली का कुछ महीनों से बिज जमा नहीं किया जा रहा था। इस पर ऊर्जा निगम की ओर से सोनू को कई नोटिस भी जारी किए गए थे।। बुधवार को ऊर्जा निगम की विजिलेंस की टीम इस कनेक्शन को काटने उनके घर पहुंच गई। उस सोनू व उसकी पुत्री घर पर मौजूद थे। आरोप है कि जांच दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने सोनू के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच कर दी। आरोप है कि धक्का लगने से सोनू बेहोश हो गया। उसे स्थानीय नागरिकों ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू की मौत की सूचना पाकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहले चिकित्सालय और फिर ऋषिकेश कोतवाली आ धमके। उनका आरोप था कि ऊर्जा निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने सोनू के साथ धक्का मुक्की की। धक्का लगने से ही उसकी मौत हुई है। उन्होंने पुलिस से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on