Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वारडीएम ने किया पुलिस लाईन रोशनाबाद में आयोजित 20वीं उत्तराखण्ड पुलिस अन्तरजनपदीय/वाहिनी...

डीएम ने किया पुलिस लाईन रोशनाबाद में आयोजित 20वीं उत्तराखण्ड पुलिस अन्तरजनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एण्टी सबोटेज, कम्पयूटर एवं श्वान प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने पुलिस लाईन रोशनाबाद में आयोजित 20 वीं उत्तराखण्ड पुलिस अन्तरजनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एण्टी सबोटेज, कम्पयूटर एवं श्वान प्रतियोगिता-2022 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 13 जनपदों की टीमों सहित कुल 16 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। तीन दिवसीय 20 वीं उत्तराखण्ड पुलिस अन्तरजनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एण्टी सबोटेज, कम्पयूटर एवं श्वान प्रतियोगिता-2022 के शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में अपराधियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने में माईक्रों लेवल की प्लानिंग व तकनीक का उपयोग किया जाता है जिसकी तहकीकात के लिए पुलिस को दो कदम आगे रहते हुए र्स्माट इनवेस्टीगेशन के माध्यम से अपराधियों को उनके कर्मो के अनुसार सजा दिलाना है। उन्होने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को ध्याम में रखते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। कहा कि आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस के इस दौर में पुलिस विभाग को किसी वारदात की तहकीकात के लिए हर सम्भावित पहलुओं/गुरों को सीखना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के एस0टी0एफ0 में कार्य के अनुभाव से पुलिस की प्रतिभागी टीमों को निश्चित ही विशेषज्ञता प्राप्त होगी। जिसका उपयोग वे वारदात की तहकीकात में भलिभॉति कर सकेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय उक्त प्रतियोगिता में टीमों को क्राईम सीन तैयार कर उन्हे सुलझाने का टास्क दिया जायेगा। जिसे सुलझाने में फॉरेन्सिक जॉच, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, कम्पयूटर सहित स्पीफर डॉग का उपयोग करना सिखाया जायेगा। ताकि वर्तमान में र्स्माट वारदातों के मॉडल को र्स्माट इनवेस्टीगेशन्स के माध्यम से त्वरित गति से सुलझाते हुए अपराधी को सझा दिलाई जा सके। प्रतियोगिता में जिलाधिकारी व एसएसपी सहित अन्य पुलिस विभाग के अधिकारियों के सम्मुख स्नीफर डॉग को विस्फोटक ढूंढने का टास्क दिया गया। जिसे स्नीफर डॉग ने समय से ढूंढते हुए विस्फोटक पर काबू पाया गया। स्नीफर डॉग के सफल टास्क सम्पादन पर उपस्थितों द्वारा टीमों का उत्साह बड़ाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीएस बुधियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा सहित पुलिस विभाग के पुलिस उपाधीक्षक व जनपद स्तरीय टीमें उपस्थित थी।

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] ये भी पढ़ें : डीएम ने किया पुलिस लाईन रोश… स्वामी जी ने कहा कि अपर्याप्त स्वच्छता प्रणालियों के कारण भी मानव मल और अपशिष्ट नदियों, झीलों, मिट्टी और सतही जल में जा रहा है जिससे हमारे भूमिगत जल संसाधन दूषित हो रहे हैं। उन्होंने स्वच्छताकर्मियों से कहा कि अपनी सुरक्षा के साथ ही सुरक्षित रूप से प्रबंधित स्वच्छता भूजल को मानव अपशिष्ट प्रदूषण से बचाती है। प्रत्येक व्यक्ति के पास स्वच्छता प्रणाली से जुड़ा एक शौचालय होना चाहिए जिसके माध्यम से मानव अपशिष्ट को प्रभावी ढंग से हटाया और उसे उपचारित किया जा सके। स्वामी जी ने कहा कि स्वच्छता और भूजल के बीच की कड़ी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ज्ञात हो कि परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस (जीवा), पहल और हार्पिक वल्र्ड टॉयलेट कालेज की उत्कृष्ट पहल है जिसके अन्र्तगत विगत दो वर्षो से स्वच्छताकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे अपनी सुरक्षा के साथ अपनी धरती को भी स्वच्छ और सुरक्षित रख सके। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments