Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशभ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत विषय पर हुआ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में व्याख्यान...

भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत विषय पर हुआ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में व्याख्यान का आयोजन

ऋषिकेश।  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया |  कृष्णा मोहन, आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) द्वारा यह व्याख्यान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिया गया |  राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) एवं कार्यक्रम के वक्ता  कृष्णा मोहन का स्वागत वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं) द्वारा पौधा देकर किया गया | इस अवसर पर  अतुल जैन, मुख्य महाप्रबंधक (डिजाइन),  ए. बी. गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त),पी. के. नाथानी, मुख्य महाप्रबंधक (एस&डी) एवं  ए . के. गोयल, महाप्रबंधक (सतर्कता),  एस. के. शर्मा, उप महाप्रबंधक (एचआरडी) सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह 31 अक्टूबर, 2022 से 6th नवंबर, 2022 तक मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व आस-पास के क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, स्लोगन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।  टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने कांस्टेबल स्वर्गीय प्रदीप कुमार की धर्मपत्नी को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments