पौड़ी। जिला पुलिस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिए जिले की एसएसपी श्वेता चौबे को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के 6 अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें पौड़ी जिले की एसएसपी को भी सम्मानित किया जाएगा। पौड़ी पुलिस ने एसएसपी को यह पदक मिलने पर खुशी जताई है।