देहरादून। डिप्टी डीएसओ और द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप बिष्ट सहित राज्य के दो एथलेटिक्स कोचों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-1 कोचिंग कोर्स अच्छे अंकों के साथ पास कर लिया है। वे लेवल टू में पहुंच गए हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि बताया कि यह कोर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 15 से 22 अक्टूबर तक रांची, चेन्नई व पटियाला में एक साथ आयोजित किया गया। जिसमें वर्ल्ड एथलेटिक्स व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों द्वारा इन कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण की बारीकियों को विस्तार के साथ बताया गया।
ये भी पढ़ें: चार नवंबर से क्लेमनटाउन में शुरू होगा गढ़ कौथिग
कोर्स के अंतिम दिन लिखित एग्जाम व प्रैक्टिकल लिया गया, जिसमें उत्तराखंड से गए इन 4 प्रशिक्षकों ने बेहतर अंकों के साथ प्रमाणपत्र प्राप्त किया। अनूप बिष्ट के अलावा एक्सीलेंसी विंग स्पोर्ट कॉलेज तथा चमोली के निवासी कटक में कार्यरत संदीप सिंह नेगी ने भी लेवल टू के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं उधम सिंह नगर के कोच रफीक अहमद तथा चौखुटिया अल्मोड़ा में तैनात अध्यापक ललित नारायण सिंह ने इन कोर्स को विधिवत पास किया।
[…] […]