विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान अधिकारियों के साथ चकराता और आसपास के गांवों में पहुंचीं। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर उनकी सुध नहीं लेने का आरोप लगाया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को मोहना, सुजऊ, टाइगर फॉल, लिंक रोड, खुतनु नदी के पास बसे इलाकों डूंगियारा, फेडियाना, क्वांसी, बरोंथा, खत सहिया तपलाड़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष से ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आपदा के चार दिन बीत जाने के बावजूद अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। कहा कि गांव मे पटवारी के बजाय ग्राम प्रहरी आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग से संपर्क करने पर जो मुआवजा राशि वह बता रहे हैं ग्रामीण उसे नहीं लेंगे। अतिवृष्टि से नष्ट हुई कृषि भूमि का मुआवजा सर्किल रेट के अनुसार दिया जाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी आपदा आई हुई है। दर्जनों मोटर मार्ग, पेयजल लाइनें, गांव के सार्वजनिक मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीणों की छानियों के समीप स्थित सिंचित भूमि के बह जाने से हुआ है। कहा कि किसानों की क्यारियां बुरी तरह से तबाह हो गयी हैं। जिन्हें दोबारा बना पाना नामुमकिन नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले से मुख्यमंत्री को अवगत करा क्षेत्र के लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगी। इस दौरान दिगंबर चौहान, टीकम चौहान, नरेश रावत, विवेक जोशी, चंदन सिंह, दिनेश तोमर,राकेश भट्ट, रवि राजगुरु, दिनेश चौहान, जयवीर चौहान आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on