Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरजिपं अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा...

जिपं अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान अधिकारियों के साथ चकराता और आसपास के गांवों में पहुंचीं। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर उनकी सुध नहीं लेने का आरोप लगाया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को मोहना, सुजऊ, टाइगर फॉल, लिंक रोड, खुतनु नदी के पास बसे इलाकों डूंगियारा, फेडियाना, क्वांसी, बरोंथा, खत सहिया तपलाड़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष से ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आपदा के चार दिन बीत जाने के बावजूद अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। कहा कि गांव मे पटवारी के बजाय ग्राम प्रहरी आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग से संपर्क करने पर जो मुआवजा राशि वह बता रहे हैं ग्रामीण उसे नहीं लेंगे। अतिवृष्टि से नष्ट हुई कृषि भूमि का मुआवजा सर्किल रेट के अनुसार दिया जाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी आपदा आई हुई है। दर्जनों मोटर मार्ग, पेयजल लाइनें, गांव के सार्वजनिक मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीणों की छानियों के समीप स्थित सिंचित भूमि के बह जाने से हुआ है। कहा कि किसानों की क्यारियां बुरी तरह से तबाह हो गयी हैं। जिन्हें दोबारा बना पाना नामुमकिन नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले से मुख्यमंत्री को अवगत करा क्षेत्र के लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगी। इस दौरान दिगंबर चौहान, टीकम चौहान, नरेश रावत, विवेक जोशी, चंदन सिंह, दिनेश तोमर,राकेश भट्ट, रवि राजगुरु, दिनेश चौहान, जयवीर चौहान आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments