शासन प्रशासन को आईना दिखाता है मीडिया: अनिता ममगाईं
ऋषिकेश। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने समाज में पत्रकारिता और पत्रकारों के योगदान को लेकर विचार रखे। सोमवार को गीतानगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेंटर में पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मेयर अनिता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। मीडिया अच्छे कार्यों की प्रशंसा कर मनोबल भी बढ़ाता हैं और सुधार के लिए आईना भी दिखाता हैं। ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक बीके शांतनु ने कहा कि पत्रकार बंधुओं का आजादी के समय से बड़ा योगदान है। मौलिक कर्तव्य और अधिकारों की रक्षा का कर्तव्य सबका है। पत्रकार समाज को दिशा देने में विश्वास करते हैं। भारत की पत्रकारिता विशेष रही है। पत्रकारिता में आज भी मूल्यों को बनाए रखा जा रहा है। प्रेस क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष आशीष डोभाल ने कहा कि देवभूमि की पत्रकारिता हार्ड नहीं, बल्कि सॉफ्ट है। पत्रकारिता निडर होती है, बिना आईना दिखाएं सिस्टम की गलतियां नहीं सुधरती है। नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विनोद जुगलान ने कहा कि लोग ब्रह्माकुमारी की गतिविधियों से अनजान हैं। यह केंद्र विश्व में प्रायोगिक शिक्षा द्वारा मूल्यों को जीवन में उतारना सीखाते हैं। मौके पर सेंटर संचालिका आरती, वैशाली, गोपाल नारसन, कमल शर्मा, सुशील, निर्मला, वाईआर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुई पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on