Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनदेहरादून शहर में बिजली की लाइनों को अंडर ग्राउंड किए जाने का...

देहरादून शहर में बिजली की लाइनों को अंडर ग्राउंड किए जाने का काम शुरू

देहरादून। बिजली की 608 किमी लाइनों को अंडर ग्राउंड किए जाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए देहरादून शहर को तीन स्तर पर बांट कर काम किया जा रहा है। बिजली लाइनों के अंडर ग्राउंड होने से लाइन लॉस के साथ ही बिजली के फॉल्ट में भी कमी आएगी। देहरादून शहर में 33 केवी की 92 किमी, 11 केवी की लगभग कुल 230 किमी और एलटी की कुल 608 किमी लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है। विभागों का संयुक्त सर्वे पूरा कर रोड कटिंग की अनुमति लेते हुए बिजली लाइनों को अंडर ग्राउंड किए जाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए देहरादून शहर को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में दिलाराम चौक से मसूरी डायवर्जन, सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रासिंग, दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक और दून अस्पताल, किशननगर चौक से रमाडा होटल, आराघर चौक से फाउनटेन चौक से रिस्पना पुल, आराघर चौक से धर्मपुर से रिस्पना पुल का हिस्सा शामिल है। दूसरे हिस्से में रमाडा होटल से बल्लुपुर चौक, बल्लुपुर चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक, लक्खीबाग से ग्राफिक एरा चौक, कमला पैलेस से निरंजनपुर चौक, शिमला बाईपास से सैंट जूड चौक का क्षेत्र है। तीसरे हिस्से में विधानसभा क्षेत्र से रिस्पना पुल से मोहकमपुर फ्लाईओवर, लाडपुर से छह नंबर पुलिया से जोगीवाला, नेहरू कालोनी फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया, डोभाल चौक, डील से लाडपुर, मयुर विहार से आईटी पार्क, आईटी पार्क से कृषाली चौक का हिस्सा शामिल है। इसके साथ ही मुख्य मार्गों में आपातकालीन स्थानों के रूप में कोरोनेशन अस्पताल, दून अस्पताल, महंत इन्द्रेश अस्पताल, आईएमए ब्लड बैंक, कैलाश अस्पताल स्थानों पर भी बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है।

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments