देहरादून। साई लोक कालोनी स्थित न्यू एरा एकेडमी में श्री बद्री केदार श्रम समिति के तत्वाधान में संगीता के सहयोग से महिला रामलीला का मंचन बहुत सुन्दर व संस्कार रूप में किया जा रहा है। जिसमे गांववासी बहुत ही अत्यधिक संख्या में पहुंच रहे है और रामलीला का आनंद ले रहे हैं। महिलाएं राम लीला का मंचन तथा प्रत्येक रूपों का अभिनय मन लगा कर और मेहनत से कर रही हैं। किसी किसी अभिनय में तो सारे दर्शक रोने को मजबूर हो जा रहे हैं।
पुरषोत्तम श्री राम लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघ्न, बजरंगबली हनुमान, सीता माता, महा विद्वान राजा रावण तथा अन्य सभी अभिनयो को बहुत ही अच्छे तरह से निभाया गया है, जिसका भरपूर आनंद सारे गांव वाले तथा सभी दर्शक उठा रहे हैं तथा कृपा प्राप्त कर रहे हैं। इसे ही सब जगह राम लीला का मंचन होने से बच्चों में अपनी संस्कृती को पहचानने का मौका मिलता है और धर्म के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। संगीता के अथक प्रयास से तथा न्यू एरा एकेडमी के सहयोग से साई लोक कालोनी में राम नाम की बरसात हो रही ही और गांव वाले और राम भक्त उसमे नहा रहे हैं राम जन्म से लेकर अंगद रावण संवाद तक की लीला हो गई है जिसमे पात्रों ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया जो देखने लायक था । अपनी संस्कृति और धर्म को बचाने के लिए हर किसी को यह धर्म निभाना चाइए।
श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति के तत्वाधान में न्यू एरा एकेडमी में हो रहा महिला रामलीला मंचन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on