देहरादून। देहरादून में श्री केदार बद्री श्रम समिति द्वारा चल रही महिला रामलीला का आज अंतिम दिन रहा जिसमें सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने रिबन काटकर रामलीला का उद्घाटन किया। आज की रामलीला में महिलाओं द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से मंचन किया जिसमें मुख्य रूप से आज की रामलीला में कुंभकरण वध, मेघनाथ वध ,मेघनाथ के यज्ञ को हनुमान जी द्वारा ध्वस्त करना, अहिरावण का हनुमान जी के द्वारा वध होना, मेघनाथ मरण को बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाया गया । मुख्य रूप से सुलोचना का विलाप तो इस तरह से हुआ कि दर्शकों के आंखों में आंसू आ गए अंत में राम रावण का युद्ध बहुत ही भयंकर रूप से हुआ तथा अंत में राम द्वारा रावण का वध किया गया।
जिसे आए हुए सभी गांव वासियों और राम भक्तो ने देखा और खुशियां जताई सबने समिति से यही आग्रह किया कि वह आगे भी इसी तरह यहां पर महिला रामलीला का मंचन करते रहें। जिससे बच्चों में संस्कार की भावनाएं उत्पन्न हो और अपनी धर्म के प्रति जागृत हो। कल को रामलीला में राजतिलक का आयोजन किया जाएगा। इस पुण्य कार्य में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, सचिन, मीना बहुगुणा, हारमोनियम मास्टर राजे सिंह रावत, तबला वादक दीप कुमार गोसाई, न्यू एरा अकादमी के एमडी संदीप रावत, शिवप्रसाद सती, शिव प्रसाद मैथानी, नरेंद्र रावत, संगीता बिष्ट, मोनिका रावत, प्रियंका प्रधान का मुख्य रूप से योगदान रहा।
श्री केदार बद्री श्रम समिति द्वारा हो रही महिला रामलीला का हुआ आज समापन, कल होगा राजतिलक
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on