Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वारजमीन बेचने के नाम पर महिला से 18 लाख रुपये ठगे

जमीन बेचने के नाम पर महिला से 18 लाख रुपये ठगे

हरिद्वार। जमीन बेचने के नाम पर एक महिला से 18 लाख रुपये की रकम ठग ली गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर कनखल पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि तहरीर में देवपुरा निवासी आरती ने बताया कि उसका बेटा गुरुरामराय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल में अध्यनरत है। वह अक्सर अपने बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल आती-जाती रहतीं थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात स्कूल के चपरासी किशोर कुमार से हुई। आरोप है कि किशोर कुमार ने उसे जमालपुर कलां में एक भूखंड दिलाने की बात कहते हुए उसकी मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर बिजेंद्र कुमार कपिल निवासी तपोवन नगर ज्वालापुर से करवाई। प्रॉपर्टी डीलर ने डॉ. विशाल उपाध्यय नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराते हुए भूखंड स्वामी होने की बात कही। जिसके बाद सौदा 18 लाख 89 हजार रुपये में तय हो गया। पूरी रकम अदा कर देने के बाद उसके हक में बेनामा भी करा दिया गया, लेकिन जब वह भूखंड पर निर्माण कराने पहुंची तब सामने आए भूखंड स्वामी ने अपना नाम विशाल उपाध्याय बताया। जबकि उसे बेनामा करने वाला शख्स दूसरा था। उसके मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। इस संबंध में जब किशोर और बिजेंद्र कुमार कपिल से बातचीत करनी चाही तब उन्होंने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments