Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीनिकाय चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर मतदान प्रक्रिया बताई

निकाय चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर मतदान प्रक्रिया बताई

उत्तरकाशी। निकाय चुनाव संपन्न कराने को नियुक्त कार्मिकों को सोमवार को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिकों को मतदान एवं चुनाव से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के साथ ही आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के नगर निकायों के चुनाव के लिए नियुक्त किए गए 104 पीठासीन अधिकारियों तथा 104 मतदान अधिकारी-प्रथम के साथ ही जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी मतदान प्रक्रिया से संबंधित सैद्धान्तिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ एसएल सेमवाल ने समस्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है, लिहाजा सभी कार्मिकों को नियमों और प्रक्रियाओं की भली भांति जानकारी प्राप्त करें। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी। दो सत्रों में संचालित इस प्रशिक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) शैलेंद्र अमोली तथा केपीएस भंडारी द्वारा मतदान एवं चुनाव से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों के मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए पोस्टल बैलेट जारी करने के आवेदन के प्रपत्र को भरकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, रंगनाथ पाण्डेय, रविन्द्र पुंडीर, जिला अर्थ संख्याकीय अधिकारी चेतना अरोड़ा आदि रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments