Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरग्रामीणों ने वन मंत्री से लगाई फसलों की सुरक्षा की गुहार

ग्रामीणों ने वन मंत्री से लगाई फसलों की सुरक्षा की गुहार

विकासनगर। कालसी तहसील क्षेत्र के लखवाड़, धनपौ, हावड़ा, जखनौग, भिस्तौ के काश्तकारों ने वन मंत्री से क्षेत्र में लावारिस पशुओं और जंगली जानवरों से फसलों के बचाव के लिए घेरबाड़ के निर्माण की मांग की है। वन मंत्री को भेजे ज्ञापन में काश्तकारों ने कहा कि फसलों को लावारिस पशु और जंगली जानवर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाते हैं। देखभाल करने के बावजूद रात को जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। कई किसानों ने लावारिश पशुओं और जंगली जानवरों के नुकसान पहुंचाने के कारण खेतों में फसल लगाना छोड़ दिया है। ग्रामीण छह माह कड़ी मेहनत कर अपनी फसलों को तैयार करते हैं, लेकिन जब फसल पकने का समय आता है, तब ऐसे में जंगली जानवर उनकी पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं। उनकी सारी मेहनत बेकार चली जाती है। इस साल भी ऐसा ही हुआ है। अब जो कुछ खेत में फसल खड़ी भी है, उसे बचाने का संकट भी ग्रामीणों के सामने आ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार वन विभाग से फरियाद की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। वन मंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने फसलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बलवीर सिंह, अजीत चौहान, जसपाल सिंह, शूरवीर सिंह तोमर, आनंद सिंह, करम सिंह, महेंद्र सिंह, संदीप तोमर, पुनीत चौहान, सतपाल, सुभाष, विजय पाल सिंह आदि शामिल रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments