विकासनगर विधान सभा सहसपुर के अंतर्गत रविवार को केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी और कांसवाली कोठरी पहुंची। यात्रा के तहत दोनो क्षेत्रों में शिविर का उद्घाटन मुख्य रूप से मौजूद सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। शिविर में किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, पशुपालन विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग आदि एवं अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें, जिनके द्वारा केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं सुविधाएं गांव वासियों को उपलब्ध कराई गईं।


विधायक ने शिविर में लगी स्टॉल का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत की। विधायक ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक क्षेत्रवासियों को पहुंचाने के संबंध में विभागीय कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
विधायक ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसेवा का एक महायज्ञ है। अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यह यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी
मोदी की गारंटी का लाभ सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी वर्ग की जनता को भी मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से विशाल जनसमूह लगातार जुड़ता जा रहा हैं। इस यात्रा से हर उस व्यक्ति को जुड़ना चाहिए जो किसी कारण से केंद्र सरकार की किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। इस दौरान शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर लोगों को दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई और आयुष्मान आभा कार्ड भी बनाए गए।
इस दौरान ग्राम जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, प्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक यशपाल नेगी, ग्राम प्रधान मिसरास पट्टी दीवान सिंह पुंडीर, ग्राम प्रधान कांसवाली कोठरी प्रियंका , बीडीसी अंजली, डीपीआरओ विद्या सागर, एडीओ पंचायत पंकज नौटियाल एवं मनोज, बीडीसी सपना नेगी, मनोज , सुमित आदि भी उपस्थित रहें