Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनशादी समारोह के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर...

शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार 

देहरादून।  राजवीर सिंह रावत पुत्र स्व0 फतेह सिंह रावत निवासी 90 आर0के0 पुरम, अधोईवाला, देहरादून ने थाना रायपुर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 25.11.2023 शनिवार को रात्रि में उनकी पुत्री की शादी समारोह में मित्तल वैंडिग प्वाइंट रायपुर रोड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा जैवरात व नगदी चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 511/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक निर्देश दिए गये, जिनके अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमें गठित की गयी । गठित पुलिस टीमों द्वारा पूर्व चोरी के अपराधों में गिरफ्तार अभियुक्त गणों का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी व घटनास्थल के आस-पास कुल 40 सीसीटीवी फुटैज लगभग 01 किलो मीटर के रेडियस में चैक किये गये , घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति कमरे के अन्दर आने व घटना के बाद जाने की फुटैज प्राप्त हुई । सीसीटीवी फुटैज के अवलोकन से एवं मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 27.11.2023 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा आंचल डेयरी के पास से घटना में शामिल अभियुक्त हिमांशु को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पुलिस द्वारा घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
हिमांशु कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी अधोईवाला नियर दून वर्ड स्कूल रायपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
बरामद माल का विवरण:-
1- एक मांग टीका पीली धातु,
2- एक अंगुठी पीली धातु,
3- एक गले की चैन पीली धातु,
4- एक मंगल सूत्र पीली धातु व लाल मोती का
5- एक जोडी पायल सफेद धातु
6- 6700/-रूपये नगदी
पुलिस टीम
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 नवीन जोशी व0उ0नि0 रायपुर
3- उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी
4- कानि0 बृजमोहन सिंह
5- कानि0 धीरेन्द्र सिंह

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments