देहरादून । शिमला बाई पास रोड स्थित बड़ोंवाला गांव में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिमालय दिवस के उपलक्ष में वन विभाग आशा रोड़ी रेंज की देहरादून वन प्रभाग की ओर से विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में पेंटिंग पोस्टर भाषण कविता एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया आशा रोड़ी रेंज के रेंज अधिकारी उदय गुरद्वारा छात्र छात्राओं को विजय होने पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उदयपुर द्वारा रेंज के कर्मचारियों विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को हिमालय प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई रेंज अधिकारी उदय गॉड द्वारा कहा गया कि हिमालय पर्यावरण सांस्कृतिक सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा हिमालय मानव ही नहीं बल्कि सभी जीव जंतुओं के अस्तित्व की जीवन रेखा है और इस अस्तित्व की जीवन रेखा को बचाना और अपनी आने वाली पीढ़ी को इसे और अच्छे स्वरूप में देना हमारा परम कर्तव्य है कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हेमंत उपाध्याय प्रधानाचार्य कृष्णा देवी उप्रजिक बलवीर सिंह मोहम्मद हुसैन वन दरोगा मोहनलाल बलवंत सिंह सुभाष शर्मा रोशन आरा चेतन चौहान लक्ष्मी गैरोला लोकेश्वरी अंकिता रतूड़ी एवं विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका व समस्त कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन आरती गोदियाल ने किया।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on