Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीउत्तरकाशी एवलांच हादसा: सीएम धामी ने किया राहत एवं बचाव कार्य का...

उत्तरकाशी एवलांच हादसा: सीएम धामी ने किया राहत एवं बचाव कार्य का हवाई सर्वेक्षण

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी में एवलॉन्च की चपेट में आए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के लिए चलाए जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया। बुधवार को उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व आईटीबीपी गेस्ट हाऊस मातली में अधिकारियों की बैठक लेते हुए घटना स्थल एवं घायल पर्वतारोहियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों का बेहतर इलाज करने को कहा। गौर हो कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकला नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का 44 पर्वतारोहियों का दल मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की चपेट में आ गया था। अभी तक 14 लोगों को बचाया गया। जबकि, 10 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे में उत्तरकाशी के लौंथरू गांव की एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और भुक्की गांव की नौमी रावत की भी मौत हुई है। द्रौपदी का डांडा पर्वत चोटी उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में भुक्की गांव के ऊपर स्थित है।
वहीं, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। द्रौपदी का डांडा 2 में हुए एवलॉन्च प्रभावित एरिया में बुधवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अब तक कुल 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एवलॉन्च की चपेट में आकर जान गंवाने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹1 लाख और सामान्य रूप से घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments