Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनउत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने धरना देकर जल्द चिन्हींकरण पूरा करने की...

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने धरना देकर जल्द चिन्हींकरण पूरा करने की मांग की

देहरादून। शासनादेश के बाद भी किसी जिले में चिन्हींकरण पूरा ना होने से आंदोलनकारियों में रोष है। शनिवार को दीनदयाल पार्क में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने धरना देकर जल्द चिन्हींकरण पूरा करने और आरक्षण में आ रही कमियों को दूर करने की मांग की। धरने का संचालन जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने किया। आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा व सुलोचना भट्ट ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से अपने छूटे हुये राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। लेकिन अब तक किसी भी जिले में चिन्हींकरण पूरा नहीं हेा पाया। सुरेन्द्र कुमार व द्वारिका बिष्ट ने कहा कि हम सब लोग छूटे हुये लोगो के लियॆ लामबंद हैं। सरकार व शासन प्रशासन को इसका शीघ्र निस्तारण कराना चाहियॆ।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ललित जोशी ने कहा कि सरकार ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिलवाए जाने में लंबे संघर्ष के बाद जो मिला भी उसमें खामियां हैं। राज्य आन्दोलन में संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ आंदोलनकारी शंकर चन्द रमोला ने कहा कि महिलाओं ने इतना संघर्ष किया लेकिन अभी भी सड़कों पर आने को मजबूर हैं। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती और जयदीप सकलानी ने कहा कि एक तरफ हम राज्य की रजत जयन्ती की ओर बढ़ रहें हैं तों वहीं अब तक आंदोलनकारियों को चिन्हींकरण नहीं हुआ है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नेगी,सलाहकार केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्य मन्त्री व राज्य आन्दोलन मेँ तथ्यात्मत्नक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार , प्रदीप कुकरेती , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व अधिवक्ता अब्बल सिंह नेगी , ललित जोशी , प्रेम सिंह नेगी , मोहन खत्री , शंकर चन्द रमोला , विपिन नेगी , जबर सिंह पावेल , जयदीप सकलानी , सुरेश नेगी , पूर्व प्रधान जगदीश राणा , बलबीर सिंह नेगी , धर्मानन्द भट्ट , संतन सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments