हरिद्वार। उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी बीस सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चे ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि लोकल स्तर की मांग के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन दे रहे हैं। जबकि शासन स्तर की मांग के लिए मुख्यमंत्री को लिए ज्ञापन को क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक और सिटी मजिस्ट्रेट को दिया जा रहा है।