देहरादून। उत्तराखंड की भाजपा विधायक आशा नौटियाल के केदारनाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने संबंधी बयान पर सियासी हंगामा खड़ा होता नजर आ रहा है। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने आरोप लगाया कि कुछ गैर-हिंदू इस धार्मिक स्थल की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नेताओं को सनसनीखेज बयान देने की आदत हो गई है। भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या कुछ लोग इलाके में मांस, मछली और शराब परोस रहे हैं, तो उनका कहना था कि इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने आगे कहा कि यदि कुछ लोगों की वजह से केदारनाथ धाम की छवि खराब होती है तो उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। ऐसे लोग निश्चित रूप से गैर-हिंदू हैं। ये लोग बाहर से आते हैं और धाम को बदनाम करने की गतिविधियों में शामिल होते हैं।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बताया कि इस मामले पर हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय अधिकारियों और लोगों के साथ बैठक की थी। बैठक में कुछ प्रतिभागियों का कहना था कि कुछ गैर-हिंदू लोग केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने वालों की पहचान की जानी चाहिए और उनको धाम में दाखिल होने से रोका जाना चाहिए।
भाजपा विधायक नौटियाल के बयान पर सूबे की सियासत गर्म है। कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत ने कहा कि सनसनीखेज बयान देना भाजपा नेताओं की आदत है। उत्तराखंड देवभूमि है। आप कब तक हर चीज को धर्म से जोड़ेंगे? भाजपा के लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ बचा नहीं है। गौरतलब है कि यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इसी दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।
भाजपा विधायक के केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन संबंधी बयान पर हंगामा
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on