विकासनगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड क्रांति दल की रविवार को हुई बैठक में निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में प्रचार करने के लिए रणनीति तैयार की गई। डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय में हुई बैठक में उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि दल ने टिहरी लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। प्रचार के दौरान जनता तक उन मुद्दों को पहुंचना है, जो इस प्रदेश के भविष्य के लिए नितांत आवश्यक हैं। लोकसभा चुनाव केवल सांसद के चयन का नहीं बल्कि उत्तराखंड की आवाज को संसद तक पहुंचने का एक मौका है। यहां के मूल निवासियों की जरूरत के मुताबिक नीतियां बनाने की आवश्यकता है। चाहे वह जल जंगल जमीन की नीति हो, रोजगार की नीति या फिर सबसे महत्वपूर्ण मूल निवास 1950 की बात हो। इन सभी के लिए आवाज संसद तक पहुंचाई जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि उक्रांद की रीति नीति हर घर, हर दरवाजे, हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाए और उक्रांद द्वारा समर्थित प्रत्याशी बॉबी पंवार के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
केंद्रीय सर्वोच्च सलाहकार समिति के सदस्य शैलेश गुलेरी ने कहा जब तक मूल निवास लागू नहीं होगा तब तक न तो बेरोजगारी से निजात मिलेगी और न ही यहां के मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला, मनोज कंडवाल, भूपेंद्र सिंह नेगी, पूर्ण प्रसाद भट्ट, नरेंद्र कुकरेती, अमजद, जावेद, राम लाल, सतेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।