देहरादून। तीन किलो 400 ग्राम चरस के साथ एसटीएफ की एएनटीएफ ने दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। वह नेपाल से चरस लेकर दून पहुंचा था। एसटीएफ की इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि नशा तस्करी की सूचना पर शनिवार शाम को एसटीएफ ने तपोवन रोड एनसीसी कार्यालय के पास कार्रवाई की। यहां सड़क किनारे खड़ी एक कार के पास तीन युवक खड़े थे। एएनटीएफ टीम निरीक्षक नीरज चौधरी टीम संग मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीनों आरोपी कार छोड़कर मौके से भागने लगे। आयुष रावत उम्र बीस वर्ष निवासी नेगर थाना देवप्रयाग, टिहरी को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। आयुष रावत से 1270 ग्राम चरस मिली। उसने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपियों के नाम नीरज कठैत पुत्र रोशन कठैत निवासी साबली तल्ली टिहरी गढ़वाल और दूसरे का नाम सौरभ चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी डनसारा टिहरी गढ़वाल है। एसटीएफ ने आरोपी आयुष रावत से चरस को लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि चरस उनके पास नेपाल से धर्मराज धामी लाता है। पता लगा कि वह हाल में आरोपियों के रैम्बो विहार, तपोवन रोड स्थित कमरे पर रुका हुआ है। सीओ रायपुर अभिनय चौधरी और रायपुर थाना पुलिस को साथ लेकर उक्त कमरे पर छापा मारा गया। इस दौरान धर्मराज को गिरफ्तार करते हुए कमरे से चरस का पैकेट बरामद किया गया। दोनों आरोपियों से कुल तीन किलो 400 ग्राम चरस मिली। इसे लेकर गिरफ्तार और फरार आरोपियों के खिलाफ रायपुर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसटीएफ फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पूछताछ में पता लगा कि धर्मराज नेपाल से काफी समय से चरस लेकर दून आता रहता था। यहां वह इन आरोपियों के साथ उसे छोटे पैडलरों को बेचकर उसकी खपत करता।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on