देहरादून। आगामी नववर्ष व नगर निकाय चुनाव को देखते हुए रविवार को थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट के नेतृत्व में राजपुर पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कोबरा गैंग के दो मुख्य तस्कर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बडी पार्टी में कोकिन की सप्लाई करने जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कुठालगेट बैरियर के निकट दो विदेशी नागरिकों को 33 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। बरामद कोकीन की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई है। आरोपितों की पहचान प्रिंसले मूल निवासी तंजानिया वर्तमान निवासी स्ट्रीट नंबर सी-18 टर्नर रोड क्लेमेनटाउन व मखोसेलिजवे मूल निवासी ज़िम्बाब्वे वर्तमान निवासी टर्नर रोड क्लेमेनटाउन के रूप में हुई है।
दिल्ली से कोकीन खरीदकर पूरे देश में करते हैं सप्लाई: पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया व ज़िम्बाब्वे देश के नागरिक है। वह अक्सर अपने देश तंजानिया व जिम्बाब्वे से देहरादून आते जाते रहते हैं। वह कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट व तस्करों को सप्लाई करते हैं।