दिल्ली से कोकीन खरीदकर पूरे देश में करते हैं सप्लाई: पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया व ज़िम्बाब्वे देश के नागरिक है। वह अक्सर अपने देश तंजानिया व जिम्बाब्वे से देहरादून आते जाते रहते हैं। वह कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट व तस्करों को सप्लाई करते हैं।