Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनहोटल पैसिफिक में शुरू हुआ दो दिवसीय ‘द ग्रेट दिवाली एग्जीबिशन’

होटल पैसिफिक में शुरू हुआ दो दिवसीय ‘द ग्रेट दिवाली एग्जीबिशन’

देहरादून। दिवाली के त्यौहार को चिह्नित करने के लिए, द कबीर कंपनी द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम ‘द ग्रेट दिवाली एग्जीबिशन’ आज होटल पैसिफिक में शुरू हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीजीपी उत्तराखंड, अशोक कुमार (आईपीएस) द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी प्रदर्शकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। ग्रेट दिवाली प्रदर्शनी में विभिन्न प्रोडक्ट्स की एक श्रंखला की प्रस्तुति देखी गयी। मनमोहक होम डेकॉर से लेकर विचारशील दिवाली उपहार देने के विकल्प, आकर्षक जेवेलरी एवं कपड़े, स्टाइलिश फुटवियर, स्वादिष्ट भोजन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स तक, यह प्रदर्शनी दिवाली की सभी खरीदारी आवश्यकताओं के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में उभरी है। अमृतसर से आयी प्रदर्शक अशरीन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “अमृतसर से अपने प्रोडक्ट्स की देहरादून शहर में प्रदर्शनी लगाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि ग्राहक हमारी प्रामाणिक अमृतसर जूतियों की सराहना कर रहे हैं, जो दिवाली की एकता और उत्सव की भावना का प्रमाण है।” प्रदर्शनी में प्रदर्शकों की एक विस्तार श्रृंखला देखी गयी, जिनमें खुशी क्रिएशन्स, चिक फ्लिक, साइकृति, हेरिटेज वुड फ्रॉम केरला, आरव एक्सपोर्ट्स, प्लेटफुलस ऑफ आर्ट, मेगा क्रिएशन्स, इंडियन होम फैब, स्टूडियो बाय मिस क्राफ्टी, अशरीन फैशन हाउस फ्रॉम अमृतसर और कई अन्य शामिल रहे। प्रदर्शनी में खरीदारी करने वालों में से एक, आकृति ने कहा, “द ग्रेट दिवाली एग्जीबिशन खरीदारों के लिए एक बेहद अनोखा शॉपिंग अनुभव है। मैंने यहाँ दिल खोलकर खरीदारी की, और कई सुंदर प्रोडक्ट्स खरीदे जो मेरी दिवाली को वास्तव में ख़ास बनाने में सहयोग देंगे।” कबीर कंपनी की आयोजक और संस्थापक दीक्षा रॉय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमने देहरादून के लोगों को एक जीवंत और उत्सवपूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए द ग्रेट दिवाली एग्जीबिशन का आयोजन किया है। दिवाली के त्यौहार की भावना का जश्न मनाने के लिए ग्राहकों और प्रदर्शकों को एक साथ एकत्रित देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है, और हम इस प्रदर्शनी को एक वार्षिक उत्सव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
प्रदर्शनी के अंतिम दिन यानि 5 नवंबर को देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाएंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments