विकासनगर। सहसपुर इलाके में औद्योगिक क्षेत्र से एक कंपनी में कार्यरत महिला श्रमिक समेत दो लोग कंपनी से बैटरी और कॉपर तार चुरा ले गये। कंपनी प्रशासन ने दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बैटरी और तार बरामद कर ली है। सारा इंडस्ट्रियल इस्टेट शंकरपुर रामपुर की ओर से यतीश चंद्र ढौंडियाल पुत्र एमएन ढौंडियाल निवासी मोहोब्बेवाला देहरादून ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि चार मई को कंपनी में कार्यरत पोपिन निवासी हरिपुर सेलाकुई और राधा पुत्री अंकित साहनी निवासी शिवनगर सेलाकुई कंपनी से एक बैटरी और पचास मीटर कॉपर तार चोरी कर ले गए। इसे उनके कबजे से बरामद किया गया है। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की ओर से दी गई तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on