रुड़की। चोरी की पांच बाइकों के साथ दो चोरों को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। धनौरी निवासी तेलूराम ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी बाइक धनौरी से किसी ने चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने धनौरी में दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बाइक को धनौरी से चोरी करना बताया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई पांच बाइकों को बरामद किया है। कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आबाद उर्फ बाडू और अजीम निवासी महमूदपुर को गिरफ्तार कर किया गया है, जिनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी आबाद पहले भी चोरी और आर्म्स ऐक्ट में जेल जा चुका है। अजीम पर भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और वह भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, जमशेद अली, सोनू कुमार और अमित शामिल रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on