Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशएटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,एक फरार

एटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,एक फरार

देहरादून। एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग व महिलाओं  से उनके बैंक खाते से धनराशि निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का रायपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग में शामिल एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपियों ने रायपुर क्षेत्र में तीन और ऋषिकेश क्षेत्र में इस तरह एक व्यक्ति के कार्ड से रुपये निकाले। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेसवार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र में 12 अक्तूबर को विपिन पासवान निवासी अंबेडकर कॉलोनी, रायपुर और ऋतु निवासी मामचंद चौक, बालावाला का एटीएम बूथ में मदद के बहाने कार्ड बदलकर रकम निकाली गई। 13 अक्तूबर को सुमन जोशी निवासी बालावाला का एटीएम कार्ड बदलकर रकम निकाली गई।

ये भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चों में लर्निंग डिसएबिलिटी सर्वाधिक व्यापक एवं शिक्षकों द्वारा उपेक्षित समस्या
इसी तरह ऋषिकेश में भी इस दौरान एक वारदात हुई। चारों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस ने एटीएम बूथों की सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू की। सीओ अनिल जोशी और रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी के नेतृत्व में टीम ने काम करते हुए थानो रोड से कार सवार दो आरोपी गिरफ्तार किए। उनके कब्जे से 61 एटीएम कार्ड बरामद किए। आरोपियों ने ही चारों घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान सुनील मेहरा (25) निवासी धौड़गी, बडियार थाना देवप्रयाग जिला टिहरी हाल निवासी पित्थुवाला और सौहार्द उर्फ मुन्ना (29) पुत्र रामेश्वर निवासी लेढी थाना छछरौली जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस ने कुल तीस हजार रुपये नगद बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि उनके साथ इम्मा निवासी पलवल, हरियाणा शामिल था। वह फरार चल रहा है। आरोपी नशे के आदी हैं।

ये भी पढ़ें: अपर मुख्य सचिव ने की राज्य की कानून व्यवस्था के संबंध में सभी जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों संग  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments