देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून कचहरी रोड स्थित यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष स्व.त्रिवेंद्र पंवार को दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने पंवार के राज्य आंदोलन में योगदान को याद किया। कहा कि संसद में पर्चे फेंककर त्रिवेंद्र पंवार ने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति की मांग को घर-घर पहुंचाने का काम किया था। उन्होंने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के सानिध्य में राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान वह एक दुर्घटना में वह यमुना नदी में भी गिर गए थे। मूल निवासियों के हकों को लेकर वह लगातार संघर्षरत थे। उनकी भरपाई नामुमकिन है l हम उनके संघर्ष और योगदान से प्रेरित होकर उनके पथ पर चलने की शपथ लेते हैं l श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, प्रमिला रावत, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह, केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई, बृजमोहन सजवान, मीनाक्षी घिल्डियाल, केंद्रीय प्रवक्ता दीपक रावत, टीकम राठौर, संगठन मंत्री अशोक नेगी, गब्बर सिंह पावेल, श्याम सिंह रमोला, अनूप बिष्ट, शकुंतला रावत, विकास भट्ट, सुमित डंगवाल, नैना लखेड़ा ,उषा रमोला, दीप्ति दूधपुरी, पंकज पोखरियाल, मनीष रावत, संजीव भट्ट, प्रवीण रमोला, भोला चमोली समेत अन्य मौजूद रहे।