Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष/ राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय श्री कृष्ण...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष/ राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय श्री कृष्ण मोहन जोशी सहित सात तरुण युवाओं की 23वीं पुण्य स्मृति में विकासखंड पोखड़ा के कृष्ण मोहन वाटिका आदि में वृक्षारोपण श्रद्धांजलि व भंडारे का आयोजन संपन्न- क्षेत्र वासियों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया

पौड़ी।   आज दिनांक 27- 8- 2024 को विकासखंड मुख्यालय पोखड़ा के शिव मंदिर, कृष्ण मोहन वाटिका – आई टी आई पोखड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता कैप्टन श्री जयकृत सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन श्री गौरव जोशी, संयोजन पुष्कर जोशी ने किया| कार्यक्रम विगत 23 वर्षों से संचालित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण, पर्यावरण, विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत प्रतिभा की धनी युवाओं को सम्मानित करना आदि है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोखड़ा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख प्रीति देवी,महाराजा अग्रसेन हिमालयन विश्वविद्यालय के डायरेक्टर संजय त्यागी जी, विशिष्ट अतिथियों में पूर्व ब्लाक प्रमुख सोवनसिंह रावत, रामेश्वरी जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत के अतिरिक्त भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री प्रभुशरण बुड़ाकोटी, राजपाल सिंह रावत, बलवंत सिंह नेगी, अजय घनसियाला, ओमप्रकाश कोहली, रोशन लाल, अरविंद बंदूनी, धर्मेंद्र रावत, विजय भारत भूषण नेगी, सुधीर सुन्दरीयाल, पुष्पेन्द्र राणा, मनीष कुगसाल, नन्दकिशोर नौटियाल, बलवंत सिंह नेगी, कर्मचारियों में श्री बसंती लाल, उमेश डोबरियाल सहित निकटवर्ती ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दल सम्मानित ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो – सैकड़ो जनसमूह के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाये उपस्थित थे।

वक्ताओं में मुख्य संयोजक पुष्कर जोशी ने सविस्तार से कार्यक्रम को क्यों, कब, कैसे, अभी तक क्या-क्या उपलब्धियां रही अवगत कराया साथ कहा कि विगत 23 वर्षों से संचालित होने वाले कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधिगणों व विभागों का बड़ा सहयोग रहा।

अन्य वक्ताओं में ब्लॉक प्रमुख प्रीति देवी, पूर्व प्रमुख सोवन सिंह रावत, रामेश्वरी जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी नन्द किशोर नौटियाल, हर पाल बिष्ट, प्रभु शरण बुड़ाकोटी, बलवंत सिंह नेगी, राजपाल रावत आदि ने कहा कि उक्त कार्यक्रम बड़ा सराहनीय, प्रेरणादायक व उपस्थित पूर्ण है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही कम है।

उक्त अवसर पर कृष्ण वाटिका, गैस एजेंसी, आई टी आई पोखड़ा, हॉस्पिटल, विद्युत विभाग, पशुपालन आदि स्थानों पर पीपल, बड़, अशोका, आवला, नींबू, आम, अमरूद, अनार, संतरे, नाशपाती, बेलपत्री, मोरपंखी, तेजपत्ता, कीवी आदि प्रजाति के सैकड़ो पेड़ों का रोपण किया गया तथा गांव- गांव से आये सहयोगी सैकड़ो बन्धुओं को मसाला इलायची सहित सैकड़ो सैकड़ों पेड़ों का विवरण किया गया।

उक्त अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्य करने वाले प्रतिभाओं में श्री सुधीर सुंदरलाल, विभूतिभूषण जोशी, हरपाल सिंह बिष्ट, जय प्रकाश नवानी, नरेश सुन्द्रियाल, ओम प्रकाश कोहली, राहुल रावत, नंदकिशोर नौटियाल, आदि का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

अंत में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पिता कर कार्यक्रम संयोजक श्री पुष्कर जोशी जी द्वारा आगन्तुक अतिथियों धन्यवाद के साथ समापन की घोषणा की गई।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments