देहरादून। तबादला सत्र के तहत गढ़वाल रेंज में 674 पुलिस कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें 14 इंस्पेक्टर, 100 दरोगा, पांच एएसआई, 329 हेड कांस्टेबल और 226 कांस्टेबल शामिल हैं। पहाड़ और मैदान में तैनाती की अवधि पूरी होने के बाद इन सभी के जिले बदले गए हैं। ट्रांसफर को लेकर बहुत से पुलिसकर्मी अंदरखाने सवाल उठा रहे हैं। माना जा रहा है कि यही अंतिम सूची है। आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने तबादला सूची जारी की है। इस सूची में इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं को देहरादून से उत्तरकाशी, संजय कुमार को देहरादून से चमोली, कैलाश चंद भट्ट को देहरादून से पौड़ी, प्रदीप राणा को देहरादून से चमोली, ऐश्वर्य पाल को हरिद्वार से चमोली, राजीव रौथाण को हरिद्वार से चमोली, रमेश सिंह को हरिद्वार से चमोली, भावना कैंथोला को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से पौड़ी और हरिद्वार से ही सूर्यभूषण नेगी को पौड़ी भेजा गया है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर को अनुकंपा के आधार पर भी ट्रांसफर किया गया है। इनमें सदानंद पोखरियाल को रुद्रप्रयाग से टिहरी, जयपाल नेगी को टिहरी से पौड़ी और संतोष सिंह कुंवर को उत्तरकाशी से देहरादून भेजा गया है। इस तबादला सूची के जारी होने के बाद सभी जनपदों में बहुत से थानेदार चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। लिहाजा अब जिला स्तर पर भी ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on