ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय गंगा जागरूकता और आरती प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। इसमें चार राज्यों के 23 घाटों के 35 पुरोहितों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को कार्यशाला का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के 23 घाटों के 35 पुरोहित प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हें गंगा आरती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें गंगा की महत्ता, स्वच्छता व संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर भी जागरूक किया जाएगा। मौके पर संचार विशेषज्ञ नमामि गंगे उत्तराखंड पूरण कापड़ी, जीवा की डायरेक्टर गंगा नंदिनी त्रिपाठी, प्रशिक्षक वंदना शर्मा आदि उपस्थित रहे।