Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनझंडा जी मेले को लेकर आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

झंडा जी मेले को लेकर आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

देहरादून। झंडा जी मेले को लेकर आज ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस बैरियर लगाकार वाहनों को डायवर्ट करेगी। झंडा जी आरोहण के दौरान कुछ रूट जीरो जोन रहेंगे। बिंदाल पुल से तिलक रोड और तालाब की ओर चौपहिया वाहन नहीं जाएंगे। सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। कांवली रोड गुरुराम स्कूल रोड से किसी भी प्रकार का वाहन दरबार साहिब की ओर नहीं आएगा। बताया कि झंडा आरोहण के समय बैंड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नहीं आयेंगे और यह मार्ग जीरो जोन रहेगा। सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनी गेट, मोची वाली गली, तालाब के चारों ओर, भंडारी चौक (गुरुद्वारे की ओर आने वाले सभी मार्गों) पर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा। वाहनों का दबाव बढ़ने पर निरजनपुर मंडी से सहारनपुर चौक की ओर और बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जाएगा तथा लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मण्डी की ओर भेजा जाएगा।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments