Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनश्रीराम शोभायात्रा के लिए डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

श्रीराम शोभायात्रा के लिए डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

देहरादून। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दून में शनिवार को निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। मुख्य शहर परेड ग्राउंड, घंटाघर, दर्शनलाल, राजपुर रोड़, ईसी रोड, बुद्धा चौक क्षेत्र दोपहर में बाद ट्रैफिक डायवर्ट होगा।
शोभा यात्रा खेल मैदान परेड ग्राउंड से शुरू होगी, जो कनक चौक– ओरियन्ट चौक– घंटाघर– पलटन बाजार– डिस्पेंसरी रोड- दर्शनलाल चौक– रेंजर्स ग्राउंड में पहुंचनी है। जब यात्रा निकलेगी उस दौरान आईएसबीटी और कांवली रोड से आने वाले सभी विक्रम, मैजिक रेलवे स्टेशन गेट से वापस भेजे जाएंगे। धर्मपुर की ओर से आने वाले सभी विक्रम वाहन सीएमआई, प्रेमनगर और कौलागढ़ आने वाले विक्रम, मैजिक बिंदाल, राजपुर रोड की ओर से आने वाले विक्रम और मैजिक सचिवालय कट से वापस भेजे जाएंगे। जबकि सहस्त्रधारा रोड और मालदेवता की ओर वाले विक्रम और मैजिक वाहनों को सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजा जाएगा।
एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि यात्रा के परेड ग्राउंड से प्रस्थान करने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक और दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। रायपुर रोड की ओर से आने वाले वाहनों को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यात्रा के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरियन्ट चौक, पैसिफिक, लैंसडाउन चौक से कनक चौक की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा, राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यात्रा घंटाघर पर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाले वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा जाएगा, जो ईसी रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। साथ ही दर्शनलाल, बुद्धा चौक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जाएगा। यात्रा के डिस्पेंसरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शनलाल जाने वाले ट्रैफिक को दून चौक होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा। यात्रा के दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक, घंटाघर, तहसील से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजे जाएंगे। यात्रा के रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाएगा।
पुलिस ने वाहनों के लिए पार्किंग स्थान भी तय किए हैं। रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वैंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट, द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान (भारी वाहन बसों के लिए), बन्नू स्कूल रेसकोर्स (भारी वाहन बसों के लिए) है।
यहां होंगे ड्रॉपिंग प्वाइंट
जो यात्रा में वाहनों में शामिल होने के लिए वाहनों से पहुंचेंगे। उनके ड्रॉपिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं। चकराता रोड की तरफ से आने वाले वाहन घंटाघर, राजपुर रोड, रायपुर और हरिद्वार रोड की तरफ से आने वाले वाहन सर्वे चौक पर और सहानपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन बुद्धा चौक पर ड्रॉपिंग करेंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments