देहरादून। झंडा जी मेले के तहत सोमवार को निकलने वाली नगर परिक्रमा को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। नगर परिक्रमा के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। नगर परिक्रमा दरबार साहिब से शुरू होगी, जो सहारनपुर चौक-कांवली रोड-एसजीआरआर-बिंदाल तिलक रोड-बिंदाल कट-घंटाघर-पलटन बाजार-लक्खीबाग-सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल से वापस वापस सहारनपुर चौक दरबार साहिब में संपन्न होगी। पुलिस ने बताया कि नगर परिक्रमा के दौरान सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं आएगा। बल्लीवाला से आने वाले वाहनों को बल्लूपुर, जीएमएस रोड और लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले वाहनों को पार्क रोड की ओर भेजा जाएगा। सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड और झंडा साहिब की ओर नहीं आएगा। बताया कि नगर परिक्रमा के कांवली रोड से खुड़बुड़ा मोहल्ला प्रवेश करने पर यातायात सामान्य किया जाएगा। नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर और दर्शनी गेट पहुंचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जाएगा और रेलवे गेट से सहारनपुर रोड की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जाएगा।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on