हरिद्वार। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी परिवारजन कल्याणकारी समिति ने अपनी सातवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, विशिष्ट अतिथि पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पक ज्योति, 40वीं पीएसी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार और एकम्स के जीएम अनूप डुकलान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी परिवारजन कल्याणकारी समिति के सचिव रामेश्वर रावत ने पुलिस परिवार के सदस्यों को नौकरी में चार फीसदी के आरक्षण की मांग रखी। उन्होंने विधायक आदेश चौहान से ट्रैफिक सेंस विषय को कक्षा तीन से बारह तक विषय के रूप में पढ़ाए जाने के लिए शिक्षा प्रणाली में शामिल करने की मांग की।
समिति सचिव ने कहा कि सड़क दुर्घटना के कारण रोजाना कितनी मौत होती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में मौत के होने के एक मुख्य कारण सड़क पर वाहन चलाने के नियमों का कम पता होना भी है। इसलिए इस विषय को पाठयक्रम में जोड़कर बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधि नियमों को पढ़ाया जाए। जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के ग्राफ को कम किया जा सके। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह एक अच्छा सुझाव है इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने समिति के सदस्यों को सातवीं वर्षगांठ की शुभाकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश चंद्र आर्य, बीडी जुयाल, श्रीधर बडोला, राजेंद्र प्रसाद रावत, इंद्रजीत सिंह रावत, धीरज रावत, दिनेश चंद्र सकलानी, विजय कुमार गुप्ता, सतीश शर्मा के अतिरिक्त सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी परिवारजन कल्याणकारी समिति के संरक्षक जेपी जुयाल, अध्यक्ष प्रेमलाल शाह, बृजमोहन सिंह पुंडीर, सुनीता वर्मा, बिशन सिंह रावत, गोवर्धन रावत आदि मौजूद रहे।
ट्रैफिक सेंस विषय को स्कूली शिक्षा में शामिल किया जाए
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on