हरिद्वार। पुलिस ने लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर सोमवार को यातायात रूट डायवर्जन प्लान को लागू कर दिया। सोमवार की रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि स्नान संपन्न होने तक यातायात प्लान जारी रहेगा। सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर्वों को संपन्न कराने में लगाई गई है। चंडी चौक से वाल्मीकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक, हरिद्वार पहुंचकर अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on