Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वारमकर संक्रांति को लेकर हरिद्वार में ट्रैफिक प्लान जारी

मकर संक्रांति को लेकर हरिद्वार में ट्रैफिक प्लान जारी

हरिद्वार। पुलिस ने लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर सोमवार को यातायात रूट डायवर्जन प्लान को लागू कर दिया। सोमवार की रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि स्नान संपन्न होने तक यातायात प्लान जारी रहेगा। सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पर्वों को संपन्न कराने में लगाई गई है। चंडी चौक से वाल्मीकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक, हरिद्वार पहुंचकर अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments