Friday, July 25, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनबर्फ का आनंद लेने चकराता  पहुंच रहे पर्यटक

बर्फ का आनंद लेने चकराता  पहुंच रहे पर्यटक

विकासनगर। बीते सोमवार को चकराता और आसपास की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र में चटक धूप खिली, लेकिन कुछ देर बाद ही बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमा लिया जिससे न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री पर आ गया। पूरा दिन चली सर्द हवाओं से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। मंगलवार दोपहर ऊंची चोटियों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई। मंगलवार को भी पर्यटकों ने चकराता के पास स्थित धारनाधार, देवबन, लोखंडी पहुंच कर बर्फ का लुत्फ उठाया। लोगों में एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते हुए व बर्फ में खड़े होकर फोटो खिंचवाने का क्रेज देखा गया, लेकिन ठंड के चलते स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी मोटे स्वेटर, जैकेट, टोपी मफलर में लिपटे नजर आए। लगातार पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगो के चेहरे भी खिले हुए हैं। बताते चलें कि रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक क्षेत्र में मौसम के बदले मिजाज के बाद सोमवार सुबह चकराता की ऊंची चोटियों देवबन, खडम्बा, व्यास शिखर, मुंडाली, जाड़ी, मोयला टॉप, लोखंडी, कोटी कनासर, सरस्वती ट्रेक सहित क्षेत्र की कई ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली थी। लेकिन मंगलवार सुबह खुले मौसम के बाद बर्फ पिघलने लगी, बर्फ की गलन के साथ चली बर्फीली हवाओं ने क्षेत्र को कड़ाके की सर्दी की चपेट में ले लिया। सुबह से 11 बजे तक तो लोगो ने धूप का कुछ आनंद लिया, लेकिन उसके बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। मंगलवार को चकराता का तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम माईनस एक डिग्री पर बना रहा। मंगलवार दोपहर भी चकराता के धारना धार, लोखंडी, देवबन, खडम्बा, मुंडाली, चोरानी, व्यास शिखर, मोयला टॉप पर पंद्रह से बीस मिनट तक हल्की ओलावृष्टि हुई व बीच बीच मे बर्फ के कुछ फाहे भी गिरे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments