Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडनई टिहरीखांड पट्टी प्रताप नगर के ग्राम वासियों ने प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य...

खांड पट्टी प्रताप नगर के ग्राम वासियों ने प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य रुकवाने के लिए दिया लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन

नई टिहरी(संवाददाता) ।  ग्राम खांड पट्टी प्रताप नगर धार मंडल प्रताप नगर विधानसभा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत छतेल्दू धाम बेंड से कोटबारी मैगी लोक निर्माण से प्रस्तावित सड़क निर्माण को कार्य रुकने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया ग्रामवासियो का कहना है की ग्राम खांड धार मंडल के धाम बेंड से कोटवारी मैगी छतेल्दू धाम लोक से प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य हेतु पूर्व में सर्वे कार्य किया गया था उक्त सर्वे में प्रार्थी गणों की भूमि भी जा रही है जिसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राथिगणों द्वारा कोई भी अनुमति नहीं ली गई इस सड़क पर निर्माण के समय बहुत से बेंड भी ढले जा रहे हैं और यह सड़क कुछ लोगों को व्यक्तिगत लाभ दिलवाने हेतु बनाई जा रही है जो की ग्राम वासियों के अनुसार अनुचित है तथा सरकार के पैसे का सरासर दुरुपयोग है ग्राम वासियों ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बौराड़ी नई टिहरी गढ़वाल से इस प्रस्तावित सड़क को बनाने की पूर्ण कार्रवाई को तुरंत रुकवा कर आवश्यक स्थान पर वह जहां पर सड़क की आवश्यकता है सड़क निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है तथा सरकार को कहा है अगर यह कार्य समय रहते न रुकवाया गया और आवश्यक स्थान पर न बनाया गया तो समस्त ग्रामवासी एवम भू स्वामी आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देने में गांव के खेम सिंह, ऐतवार सिंह, भरत सिंह, राजेंद्र सिंह, उमेद सिंह, हुकम सिंह, विक्रम सिंह, चेत सिंह, धनपाल सिंह, महावीर सिंह, धन सिंह, मोहन सिंह, भगवान सिंह, सोहन सिंह, रत्न सिंह इत्यादि बहुत से ग्रामवासी व क्षेत्रवासी व भू स्वामी उपस्थित थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments